जानिए क्या खाते हैं ओलंपिक खिलाड़ी

PICS: रियो ओलंपिक: जानिए क्या खाते हैं ओलंपिक खिलाड़ी

एंडी मरे : लंदन ओलंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट ब्रिटिश टेनिस स्टार एंडी मरे भी मैच के दौरान रोजाना लगभग 6000 कैलोरी वाली डाइट लेते हैं. 6 फीट 3 इंच लंबे और 84 किग्रावाले मरे एक बार में 50 सुशी (जापानी डिश) खा जाते हैं. वे एक दिन में छह मील लेते हैं. प्रोटीन और काबरेहाइड्रेट के लिए फिश उनकी डाइट में मुख्य रूप से शामिल रहती है.

 
 
Don't Miss