- पहला पन्ना
- खेल
- Pics:'शुरुआती जांच में विजेंदर निर्दोष'

पंजाब पुलिस की धरपकड़ में पकड़े गए एक ड्रग डीलर से ताल्लुकात के आरोपों से स्तब्ध भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि जांच में ये बेबुनियाद आरोप गलत साबित हो जायेंगे. बीजिंग ओलंपिक 2008 में भारत को मुक्केबाजी का पहला पदक (कांस्य) दिलाने वाले दुनिया के पूर्व नंबर एक मुक्केबाज विजेंदर ने कहा कि वह इस मामले में अपना नाम सुनकर स्तब्ध रह गए. उनकी पत्नी की कार पंजाब के चंडीगढ़ के जिराकपुर इलाके में एक फ्लैट के बाहर मिली जहां से 130 करोड़ रूपये कीमत की 26 किलो हेरोइन बरामद हुई है. विजेंदर ने कहा,‘‘मैं स्तब्ध हूं मैं अभी काम के सिलसिले में मुंबई में हूं मेरे दोस्तों ने मेरी पत्नी की कार से मुझे हवाई अड्डे छोड़ा मुझे समझ में नहीं आ रहा कि वह कार जिराकपुर में कैसे पहुंची’’.
Don't Miss