• पहला पन्ना
  • खेल
  • द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ विराट अब विश्व रिकॉर्ड के करीब

द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ विराट अब विश्व रिकॉर्ड के करीब

PICS: द्रविड़ के रिकॉर्ड को तोड़ विराट कोहली ने विदेशी सरजमीं पर कैलेंडर साल में बनाया सर्वाधिक रन

कप्तान विराट कोहली भारत की तरफ से विदेशी सरजमीं पर एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं। कोहली ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को यहां अपनी 82 रन की पारी के दौरान यह रिकार्ड अपने नाम किया। कोहली के नाम पर वर्ष 2018 में विदेशी धरती पर 1138 रन दर्ज हो गये हैं और उन्होंने राहुल द्रविड़ के 2002 में बनाये गये 1137 रन के रिकार्ड को तोड़ा। द्रविड़ का रिकार्ड अपने नाम करने के तुरंत बाद ही कोहली ने मिशेल स्टार्क की गेंद पर थर्ड मैन पर कैच थमा दिया। भारतीय कप्तान अगर दूसरी पारी में 74 रन बनाने में सफल रहते हैं तो एक कैलेंडर वर्ष में विदेशी पिचों पर सर्वाधिक रन का विश्व रिकार्ड भी उनके नाम पर हो जाएगा। यह रिकार्ड अभी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम पर है जिन्होंने 2008 में 2012 रन विदेशी धरती पर बनाये थे।

 
 
Don't Miss