Rio की ‘3 वंडर गर्ल’ और जीतू बने 'खेल रत्न'

देखिए PICS: Rio की ‘3 वंडर गर्ल’ और निशानेबाज जीतू बने

नारीशक्ति की जय जयकार का अनूठा नजारा सोमवार को राष्ट्रपति भवन में देखने को मिला जब रियो ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन करने वाली बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, पहलवान साक्षी मलिक और जिम्नास्ट दीपा करमाकर को राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जबकि निशानेबाज जीतू राय को भी देश का यह सर्वोच्च खेल पुरस्कार प्रदान किया गया. पहली बार चार खिलाड़ियों को खेल रत्न पुरस्कार से नवाजा गया. इसका श्रेय रियो ओलंपिक में इन तीनों ‘वंडर गर्ल’ के शानदार प्रदर्शन को जाता है जिनमें से सिंधू ने रजत पदक जीता जबकि साक्षी महिला कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनी और दीपा ने जिम्नास्टिक में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला बनने के बाद चौथा स्थान हासिल करके सभी का दिल जीता. जीतू ने 2014 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण और आईएसएसएफ विश्व कप में पुरूषों की दस मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक जीता था हालांकि रियो ओलंपिक में वह पदक नहीं जीत सके.

 
 
Don't Miss