नायर ने तिहरे शतक से बनाए कई रिकॉर्ड

 नायर ने तिहरे शतक से बनाए कई रिकॉर्ड, माना सर्वश्रेष्ठ पारी

करुण नायर के पिता कलाधरन नायर ने कहा कि क्रिकेट 10 साल की उम्र से ही उनके खून में दौड़ रहा है. अपने बेटे की ऐतिहासिक उपलब्धि से खुश कलाधरन ने चेन्नई में मीडिया से बातचीत में कहा, 'मैं और मेरी पत्नी ने स्टेडियम में बैठ कर अपने बेटे को खेलते देखा. 10 साल की उम्र से ही क्रिकेट उसके खून में दौड़ने लगा था और उसने कड़ी मेहनत की है. उसने यहां तक पहुंचने से पहले पांच साल प्रथण श्रेणी क्रिकेट और उसके बाद दो साल तक रणजी खेला.'

 
 
Don't Miss