Pix: 28 साल बाद सीरीज हारा भारत

तस्वीरों में भारत-इंग्लैंड क्रिकेट टेस्ट सीरीज

ट्राट और बेल ने सुबह पहले सत्र में भारतीय गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. भारत ने पहले सत्र में जीतोड़ कोशिश की और 18 ओवर फेंके लेकिन ट्राट और बेल के रक्षात्मक खेल के आगे भारतीय गेंदबाजों की एक नहीं चली. बेल ने इस बीच सकारात्मक रवैया अपनाया और कुछ शानदार ड्राइव लगाए. उन्होंने इशांत शर्मा की गेंद को पुल करके चौका भी जड़ा.

 
 
Don't Miss