- पहला पन्ना
- खेल
- मुंबई ने चेन्नई को घरेलू मैदान पर छह विकेट से हराया

नेहरा ने तीसरे ओवर में पहले बदलाव के रूप में गेंद संभाली. पार्थिव ने उनका दो चौकों से स्वागत किया जबकि सिमन्स ने बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज के अगले ओवर में दो चौके और एक छक्का जड़कर उन्हें आक्रमण से हटवा दिया. इसके बाद उन्होंने अश्विन पर भी मिड ऑफ पर छक्का लगाया. पार्थिव ने भी अश्विन के आखिरी ओवर में लंबा शॉट खेला लेकिन सीमा रेखा पर फाफ डु प्लेसिस खड़े थे जिन्होंने छक्के लिए जा रही गेंद को कैच में बदल दिया. अश्विन ने इसी ओवर में दूसरे सलामी बल्लेबाज सिमन्स को भी डीप मिडविकेट पर कैच देने के लिए मजबूर किया. पार्थिव ने 32 गेंद खेली और छह चौके लगाए. सिमन्स की 31 गेंद की पारी में तीन चौके और दो छक्के शामिल हैं. किरोन पोलार्ड (1) के रन आउट होने से एकदम से स्कोर बिना किसी नुकसान के 84 रन से तीन विकेट पर 86 रन हो गया. इसके बाद अगले चार ओवर तक कोई बाउंड्री नहीं गई और डुप्लेसिस ने रोहित शर्मा (18) का कैच छोड़ा. गेंद और रनों के बीच अंतर बढ़ गया. रायुडु ने ऐसे में दूसरे स्पैल के लिए गेंद संभालने वाले नेहरा पर दो छक्के लगाकर खामोशी तोड़ी लेकिन रोहित जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाए. उन्होंने गेंद हवा में लहरायी और रैना ने उसे लपक दिया.