Pics: दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

PHOTOS: मुंबई टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

तेंदुलकर उनकी सीधी गेंद खेलने के लिये बैकफुट पर गये और उस पर बल्ला नहीं अड़ा पाये. अंपायर को एलबीडब्ल्यू के लिये उंगली उठाने में कोई परेशानी नहीं हुई. पनेसर अब तक चार बार तेंदुलकर को आउट किया है और इनमें तीन बार भारतीय बल्लेबाज एलबीडब्ल्यू आउट हुआ. श्रृंखला से पहले अच्छी फार्म में चल रहे कोहली लगातार तीसरी पारी में नाकाम रहे. उन्होंने स्वान की फुलटास पर अपना विकेट इनाम में दिया. अहमदाबाद में उत्साहजनक वापसी करने वाले युवराज भी पनेसर की गेंद खेलने के लिये आगे बढ़े जो उनके दस्ताने को चूमकर शार्ट लेग क्षेत्ररक्षक के पास चली गयी. धोनी भी पनेसर की टर्न को नहीं समझ पाये. बाकी बल्लेबाजों की तरह गेंद ने उनके बल्ले का भी किनारा लिया था. अश्विन ने हवा में शाट खेलकर कैच दिया.

 
 
Don't Miss