Pics: दूसरे टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

PHOTOS: मुंबई टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

महेंद्र सिंह धोनी का टर्निंग विकेट बनवाने का दांव लगातार दूसरी पारी में उल्टा पड़ता नजर आ रहा है. भारत ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में सात विकेट पर 117 रन बनाये हैं. भारत को अभी केवल 31 रन की बढ़त मिली है. वीरेंद्र सहवाग ‘9’, चेतेश्वर पुजारा ‘6’, सचिन तेंदुलकर ‘8’, विराट कोहली ‘7’, युवराज सिंह ‘8’ और कप्तान धोनी ‘6’ कोई भी दोहरे अंक में नहीं पहुंच पाया.

 
 
Don't Miss