- पहला पन्ना
- खेल
- IPL : मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में

मुंबई इंडियंस की सलामी जोड़ी ने सनराइजर्स के गेंदबाजों को किसी तरह का चमत्कार करने का मौका नहीं दिया. असल में सिमन्स और पार्थिव ने दिखाया की उप्पल स्टेडियम की पिच में किसी तरह की खराबी नहीं थी और इस पर आसानी से रन बटोरे जा सकते थे. इन दोनों ने कम लक्ष्य के सामने उन्होंने बेफिक्र अंदाज में बल्लेबाजी की. सनराइजर्स को स्टेन पर भरोसा था लेकिन वह अपने दो ओवर के पहले स्पैल में 18 रन दे गए. इनमें सिमन्स के कवर और फाइन लेग पर लगाए गए दो खूबसूरत चौके भी शामिल हैं.
Don't Miss