मुंबई इंडियंस ने केकेआर को पांच रन से हराया

मुंबई इंडियंस ने केकेआर को पांच रन से हराया

पोलार्ड को भी रन बनाने के लए जूझना पड़ा. उन्होंने 38 गेंदें खेली लेकिन वह केवल एक चौका और एक छक्का लगा पाए. पांड्या के साथ 92 रन की साझेदारी में उनका योगदान केवल 24 रन था. कप्तान रोहित शर्मा ने 30 रन बनाए. केकेआर को भी शुरू में झटके सहने पड़े. रोबिन उथप्पा (25) ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन पावरप्ले का आखिरी ओवर करने के लिए आए हरभजन सिंह ने उन्हें लंबी पारी नहीं खेलने दी. उथप्पा ने स्वीप शॉट लगाया लेकिन वह सीधे लसिथ मलिंगा के पास चला गया जिन्होंने दूसरे प्रयास में उसे कैच कर दिया. नए बल्लेबाज मनीष पांडे इसी ओवर में रन आउट हो गए. गंभीर और पठान ने तीसरे विकेट के लिए 42 रन जोड़कर टीम को संभाला. केकेआर के कप्तान ने स्पिनर जगदीश सुचित की गेंद पर बोल्ड होने से पहले अपनी पारी पांच चौके लगाए. साकिब (23) ने हरभजन पर चौके से शुरुआत की.

 
 
Don't Miss