- पहला पन्ना
- खेल
- इंडियंस से पिटे डेविल्स

इस साल आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में सबसे महंगे 16 करोड़ रुपए में बिके युवराज अब तक किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 54 रन को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे. दिल्ली को आज उनसे इस पारी की दरकार थी चूंकि पहले बल्लेबाजी चुनने के बाद उसने सात ओवर और 50 रन के भीतर तीन विकेट गंवा दिए थे. युवराज ने 44 गेंद में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 57 रन बनाए. वह 19वें ओवर में लसिथ मलिंगा की गेंद पर आउट हुए. उनके अलावा कप्तान जेपी डुमिनी ने 28 रन का योगदान दिया. मुंबई के लिए हरभजन सिंह ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट लिये जबकि मलिंगा ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए. मिशेल मैक्लीनागन महंगे साबित हुए और उन्हें कोई विकेट नहीं मिल सका. जगदीशा सुचित और हार्दिक पंड्या को एक-एक विकेट मिला. दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जब मलिंगा की पहली ही गेंद पर मयंक अग्रवाल विकेट के पीछे कैच दे बैठे. कप्तान डुमिनी और श्रेयस अय्यर ने वापसी की उम्मीदें जगाई जब डुमिनी ने आर विनय कुमार को छक्का जड़ा और बाद में अय्यर ने मैक्लीनागन के ओवर में 14 रन ले डाले. अय्यर को 10 के स्कोर पर जीवनदान मिल जब कवर क्षेत्र में सुचित और पंड्या उनका कैच नहीं लपक सके. डुमिनी ने विनय कुमार को एक और छक्का और चौका लगाया. अनुभवी ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह के आने के बाद रनगति पर अंकुश लगा.