- पहला पन्ना
- खेल
- किंग्स की जंग में चेन्नई सुपर

टीम की ओर से डेविड हसी (41), गुरकीरत सिंह (31) और मनन वोहरा (16) ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए. डेविड हसी और गुरकीरत ने चौथे विकेट के लिए 56 रन की साझेदारी भी की. चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और नानेस ने उनके इस फैसले को सही साबित करते हुए तीसरे ओवर में ही दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान एडम गिलक्रिस्ट (09) और मनदीप सिंह (09) को पैवेलियन भेज दिया. इस समय टीम का स्कोर दो विकेट पर 20 रन था. मनन वोहरा (16) और डेविड हसी ने इसके बाद पॉवरप्ले के छह ओवर में टीम का स्कोर 43 रन तक पहुंचाया. धोनी ने सातवें ओवर में गेंद आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले रविंद्र जडेजा को थमाई और उन्होंने अपने कप्तान को निराश नहीं करते हुए वोहरा को बाउंड्री पर माइक हसी के हाथों कैच करा दिया. डेविड हसी और गुरकीरत ने टिककर बल्लेबाजी की. हसी ने ब्रावो पर छक्का जड़ा जबकि गुरकीरत ने जडेजा और रविचंद्रन अश्विन पर चौके मारे. दोनों ने 13.1 ओवर में टीम का स्कोर 100 रन के पार पहुंचाया. डेविड हसी हालांकि जब टीम को मजबूत स्थिति में ले जा रहे थे तब उनकी एकाग्रता टूटी और वह अश्विन की गेंद को छह रन के लिए भेजने की कोशिश में लांग ऑफ पर ब्रावो को कैच दे बैठे. उन्होंने 36 गेंद का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्का मारा. गुरकीरत भी ब्रावो की गेंद पर नानेस को कैच दे बैठे. 26 गेंद की उनकी पारी में तीन चौके शामिल रहे. इन दोनों के लगातार ओवरों में पैवेलियन लौटने के बाद किंग्स इलेवन की पारी लड़खड़ा गई.