Pics: धवन की तूफानी पारी से भारत मजबूत

Pics: धवन के तूफान में उड़ा आस्ट्रेलिया, भारत का स्कोर 283/0

धवन ने सिर्फ 168 गेंद में 33 चौकों और दो छक्कों की मदद से पदार्पण टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ते हुए नाबाद 185 रन बनाए जिससे भारत ने पहली पारी में 408 रन बनाने वाले आस्ट्रेलिया को करारा जवाब दिया. दूसरे छोर पर मुरली विजय 83 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 181 गेंद में 10 चौके और दो छक्के मारे हैं. अपने पहले टेस्ट में शतक जड़ने वाले 13वें भारतीय बल्लेबाज बने धवन की तूफानी पारी की बदौलत भारत ने दूसरे सत्र में 28 ओवर में 153 जबकि तीसरे सत्र में 29 ओवर में 127 रन जोड़े. भारत अब आस्ट्रेलिया से सिर्फ 125 रन से पिछड़ रहा है जबकि उसके सभी 10 विकेट शेष हैं. धवन अपनी इस पारी के दौरान पदार्पण मैच में सबसे तेज शतक जड़ने के अलावा भारत की ओर से पदार्पण टेस्ट में सबसे बड़ी पारी खेलने में भी सफल रहे. धवन ने सिर्फ 85 गेंद में शतक पूरा किया. उन्होंने पदार्पण टेस्ट में सबसे तेज शतक का वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ का रिकार्ड तोड़ा जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2004 में केपटाउन टेस्ट में 93 गेंद में यह कारनामा किया था. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने इसके अलावा भारत की ओर से पदार्पण टेस्ट में सबसे बड़े स्कोर का रिकार्ड भी अपने नाम किया. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाज गुंडप्पा विश्वनाथ को पीछे छोड़ा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर 1969 को कानपुर में अपने पहले टेस्ट में 137 रन की पारी खेली थी. धवन इसके अलावा पहले टेस्ट में सर्वाधिक बाउंड्री का टिप फोस्टर का रिकार्ड तोड़ने के भी करीब हैं. फोस्टर ने दिसंबर 1903 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकार्ड 287 रन की पारी के दौरान 37 चौके मारे जबकि धवन 35 बाउंड्री (33 चौके और दो छक्के) जड़ चुके हैं.

 
 
Don't Miss