Pics: भुवनेश्वर ने भारत की उम्मीद जगायी

भुवनेश्वर के स्विंग में फंसा आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम

इससे पहले भारत ने सुबह बिना विकेट खोए 283 रन से आगे खेलना शुरू किया. उसने धवन और चेतेर पुजारा (01) के विकेट जल्दी गंवा दिये. धवन ने दिन के दूसरे ओवर में ही आफ स्पिनर लियोन की गेंद पर सिली प्वाइंट पर कोवान को कैच थमाया. उन्होंने 251 मिनट की अपनी पारी के दौरान 174 गेंद खेली और 33 चौके और दो छक्के लगाये. सिडल ने इसके बाद पुजारा को एलबीडब्ल्यू आउट किया. इस बीच विजय ने लियोन की गेंद को मिड विकेट के ऊपर से चार रन के लिए भेजकर लगातार दूसरा शतक पूरा किया. उन्होंने तेंदुलकर के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े.

 
 
Don't Miss