Pics: भुवनेश्वर ने भारत की उम्मीद जगायी

भुवनेश्वर के स्विंग में फंसा आस्ट्रेलिया का शीर्ष क्रम

भारत ने अपनी पहली में 499 रन बनाकर 91 रन की बढ़त हासिल की. आस्ट्रेलिया ने चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 75 रन बनाये हैं और वह अब भी भारत से 16 रन पीछे है. स्विंग गेंदबाज भुवनेश्वर ने आस्ट्रेलिया को बैकफुट पर भेजने में अहम भूमिका निभायी. उन्होंने 25 रन देकर तीन विकेट लिये हैं. स्टंप उखड़ने के समय फिलिप ह्यूज 53 और नाइटवाचमैन नाथन लियोन चार रन पर खेल रहे थे. इससे पहले विजय ने अपना तीसरा शतक पूरा किया 153 रन की मैराथन पारी खेली लेकिन शिखर धवन (187) पदार्पण टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के छठे बल्लेबाज नहीं बन पाये और अपने कल के स्कोर में केवल दो रन जोड़कर पवेलियन लौट गये. इन दोनों के अलावा विराट कोहली ने नाबाद 67 रन बनाये.

 
 
Don't Miss