- पहला पन्ना
- खेल
- PICS: शूमाकर कोमा से बाहर, टीम जर्मन खुश

इसके चार मिनट बाद ही 20 वर्षीय ब्रुक्स ने ग्राहम जुसी की आठ गज की दूरी से की गयी कार्नर किक पर सिर से शाट लगाकर गोल दागा. यह अमेरिका के लिये 84 साल के 30 वि कप मैचों में स्थानापन्न द्वारा किये गये खिलाड़ी का पहला गोल रहा. डिफेंडर ब्रुक्स ने पिछले साल अगस्त में ही अपनी राष्ट्रीय टीम के लिये आगाज किया था और अभी तक टीम के लिये चार मुकाबलों में कोई गोल नहीं किया था. कुरितीबा के एरेना डा बैक्साडा में नाईजीरिया और ईरान के बीच इस गोलरहित ड्रा से पहले 12 सबसे ज्यादा बड़े स्कोर वाले आक्रामक मुकाबले खेले जा चुके हैं.
Don't Miss