PICS: शूमाकर कोमा से बाहर, टीम जर्मन खुश

PICS: शूमाकर के कोमा से बाहर आने से फुटबाल विजेता जर्मन टीम खुश

दोनों ही टीमों ने मैच में तेज शुरूआत की जिससे रोमांचक फुटबाल का नजारा देखने को मिला. जर्मनी की टीम ने हालांकि धीरे धीरे मैच पर नियंत्रण बनाना शुरू किया जिसका फायदा उसे पहले हाफ में तीन गोल के रूप में मिला. ‘ग्रुप आफ डेथ’ में जर्मनी शीर्ष पर है, जिसमें अमेरिका ने नटाल में घाना को 2-1 से पराजित किया. अमेरिका ने इस तरह दक्षिण अफ्रीका 2010 वि कप में अंतिम 16 में घाना से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया. वहीं कुरितीबा में नाईजीरिया और ईरान के बीच विश्व कप का पहला ड्रा खेला गया.

 
 
Don't Miss