- पहला पन्ना
- खेल
- PICS: शूमाकर कोमा से बाहर, टीम जर्मन खुश

पहले हाफ में नाईजीरियाई टीम ने अपने दबदबे का फायदा उठाने में असफल रही, दूसरे हाफ में उसे कम मौके मिले जिसमें भी कुछ नहीं कर सकी. नाईजीरिया ने शुरू में इमानुअल एमेनिके और विक्टर मोइसेस की बदौलत आक्रमण दिखाया, जिन्होंने रक्षात्मक रणनीति अपनाने वाली ईरानी टीम को थोड़ा परेशान किया. सातवें मिनट में नाईजीरिया गोल के करीब पहुंच गयी थी, जब अहमद मूसा के गोल को अमान्य करार कर दिया गया क्योंकि जोन ओबी मिकेल को कार्नर पर ईरानी गोलकीपर एलिरेजा हाघिघि को फाउल करने को दोषी पाया गया. जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता रहा, ईरानी टीम का आत्मविश्वास बढ़ रहा था और उन्होंने 34वें मिनट में गोल करने का स्वर्णिम मौका गंवा दिया. रेजा घूचानेजाद के हेडर का नाईजीरियाई गोलकीपर विन्सेंट एनयेमा ने शानदार बचाव किया.
Don't Miss