'वाटर किंग' फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण

PICS: Rio Olympics: अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण

क्लोस ने सोमवार को रियो में 200 मीटर फ्रीस्टाइल स्पर्धा में रजत पदक जीता था और 200 मीटर बटरफ्लाई में भी उन्होंने फेल्प्स को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की और अच्छी शुरुआत की. लेकिन 150 मीटर के मार्क पर जाकर रेस काफी रोमांचक हो गई और क्लोस दूसरे स्थान पर खिसक गए. हालांकि फाइनल लैप में अमेरिकी तैराक सबसे आगे रहकर स्वर्ण ले उड़े.

 
 
Don't Miss