'वाटर किंग' फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण

PICS: Rio Olympics: अमेरिका के दिग्गज तैराक माइकल फेल्प्स ने जीता 21वां ओलंपिक स्वर्ण

फेल्प्स एक मिनट 53.36 सेकंड का समय निकालकर चैंपियन बने. हालांकि उन्होंने लंदन ओलंपिक 2012 में रजत पदक जीतने के लिये भी इससे तेज समय निकाला था. सकाई ने एक मिनट 53.40 सेकंड का समय लिया. लंदन के स्वर्ण पदक विजेता क्लोस ने एक मिनट 54.06 सेकंड का समय लिया. उन्होंने लंदन में एक मिनट 52.96 सेकंड का समय निकाला था.

 
 
Don't Miss