मैसी ने भेजी अपने नन्हे फैन के लिये जर्सी

PICS: मैसी ने अफगान में अपने नन्हे फैन के लिये भेजी जर्सी

दुनियाभर में मैसी के करोड़ों प्रशंसक हैं लेकिन दुनिया के इस दिग्गज फुटबालर ने अपने मात्र पांच वर्ष के इस प्रशंसक को सबसे अधिक सराहा और यही कारण है कि मैसी ने उपहार स्वरूप मुर्तजा अहमदी के लिये खासतौर पर हस्ताक्षर कर जर्सी भेजी है जो अर्जेंटीना से अफगानिस्तान का सफर तय करने के बाद मुर्तजा के पास पहुंची.

 
 
Don't Miss