प्रतिभा पूल में इजाफा करें एमसीए

15 खिलाड़ियों को मौका दे प्रतिभा पूल में इजाफा करें एमसीए

इस महान बल्लेबाज ने कहा कि कई बच्चे उतने प्रतिभावान नहीं होते लेकिन वह कुछ मैचों में खेलने और मौका दिए जाने के हकदार हैं. महान क्रिकेटर ने साथ ही कहा कि अन्य राज्य क्रिकेट संघ भी इस सलाह पर अमल कर सकते हैं. तेंदुलकर ने कहा, ‘जाइल्स शील्ड और हैरिस शील्ड नाकआउट टूर्नामेंट हैं. आपको नहीं पता कि आपको कितने मैच खेलने को मिलेंगे. मैं सोचता हूं कि कैसे प्रत्येक खिलाड़ी को कम से कम तीन मैच खेलने को मिले. यह जाइल्ड शील्ड में हो सकता है, हैरिस शील्ड में या फिर अंतर कालेज टूर्नामेंट में. खिलाड़ी जब तक कमाने नहीं लग जाता और अपने पैर में खड़ा नहीं होता तब तक एमसीए को इन क्रि केटरों का समर्थन करना चाहिए.’

 
 
Don't Miss