- पहला पन्ना
- खेल
- 2015: इन दिग्गजों ने लिया संन्यास

न्यूजीलैंड के आक्रामक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकुलम ने भी क्रिकेट को अलविदा करने की घोषणा कर दी है. मैकुलम भले ही साल 2015 में संन्यास नहीं लेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में होने वाली टेस्ट सीरीज के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे. न्यूजीलैंड के कप्तान मैकुलम का 101वां और आखिरी टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट होगा जो उनके शहर क्राइस्टचर्च में 20 फरवरी को खेला जायेगा. वनडे कप्तान के रूप में उन्होंने अच्छी कामयाबी हासिल की है. उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण 2002 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था. उन्होंने 99 टेस्ट में 11 शतक लगाये और न्यूजीलैंड के अकेले तथा दुनिया के 24वें खिलाड़ी हैं जिसने टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ा है. टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड के लिये उन्होंने स्टीफन फ्लेमिंग के बाद सर्वाधिक 6172 रन बनाये हैं. टी20 क्रिकेट में उनके नाम संयुक्त रूप से सर्वाधिक छक्कों (91) का रिकार्ड है.