PICS: धोनी दुनिया के पांचवे सबसे कीमती खिलाड़ी

PICS: फोर्ब्स मैगजीन की ताजा रिपोर्ट में विश्व के 10 कीमती खिलाड़ियों की सूची

फोर्ब्स मैगजीन की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया के 10 सबसे धनी खिलाड़ियों में धोनी पांचवे सबसे धनी खिलाड़ी हैं. फोर्ब्स की रिपोर्ट में धोनी से आगे रोजर फेडरर, टाइगर वुड्स, लेब्रन जेम्स, फिल मिकलसन और मारिया शारापोवा हैं. रिपोर्ट में धोनी की कुल कमाई 21 मिलियन डॉलर (126 करोड़ रुपए) बताई गई है. रिपोर्ट में स्विट्जरलैंड के टेनिस स्टार फेडरर और अमेरिकी गोल्फ खिलाड़ी वुड्स 46 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पहले नंबर पर हैं. इनके बाद बास्केटबॉल खिलाड़ी लेब्रन जेम्स 27 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ दूसरे नंबर पर हैं. साल 2013 में फेडरर और वुड्स 46 मिलियन डॉलर बराबर की कमाई के साथ पहले जबकि धोनी 21 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ पांचवे स्थान पर हैं. फेडरर ने रेकॉर्ड 17 ग्रैंड स्लैम जीते हैं, जबकि वुड्स ने 14 बड़े गोल्फ खिताब अपने नाम किए हैं. वुड्स के आगे इस रेकॉर्ड बुक में जैक निकलॉस का ही नाम है जिन्होंने 18 खिताब अपने नाम किए हैं.

 
 
Don't Miss