धोनी ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड

PICS: नाटिंघम वन डे में महेंद्र धोनी ने बनाया एक और नया रिकॉर्ड

कप्तान धोनी भी भारतीय टीम की कप्तानी करते हुए 90 मैंचो में भारतीय टीम को जीत दिला चुके है. मगर इसमें खास बात यह है कि धोनी ने यह कारनामा अपनी कप्तानी के 161 वे मैंच में कर दिखाया. धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 161 मैंचो में से 90 मैंचो में जीत, 57 मैंचो में हार, 4 मैंच टाई तथा 10 मैंच अनिर्णित रहे हैं.

 
 
Don't Miss