PICS: आईसीसी वनडे टीम में धोनी, विराट

PICS: आईसीसी वनडे टीम में धोनी, विराट सहित चार भारतीय

वनडे क्रिकेट इतिहास में सर्वाधिक रनों का बेहतरीन रिकार्ड अपने नाम करने वाले रोहित शर्मा को आईसीसी की वनडे टीम में 12वें खिलाड़ी के तौर पर जगह मिली है जबकि मोहम्मद शमी को तेज गेंदबाजों में शामिल किया गया है. धोनी इस टीम के कप्तान की भूमिका में हैं जबकि बल्लेबाजी क्रम में विराट को भी शामिल किया गया है. लेकिन आईसीसी की टेस्ट टीम में न ही कोई भारतीय और न ही पाकिस्तानी टीम का कोई खिलाड़ी जगह बना पाया है. श्रीलंकाई टीम के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज को टेस्ट टीम का कप्तान चुना गया है जबकि श्रीलंका के ही कुमार संगकारा और रंगना हेरात भी इस टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे है. आस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर आफ द ईयर चुने जाने पर सर गारफील्ड ट्राफी से नवाजा गया है. 33 वर्षीय गेंदबाज आस्ट्रेलिया के तीसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें इस सम्मान से नवाजा गया है. इससे पहले वर्ष 2006 में रिकी पोंटिंग और 2013 में माइकल क्लार्क को आईसीसी टेस्ट क्रिकेटर आफ द ईयर चुना गया था. आईसीसी वनडे टीम में जगह बनाने वाले चार भारतीय खिलाड़ियों के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आईसीसी पीपुल्स च्वाइस अवार्ड से सम्मानित किया गया है. आईसीसी ने जारी विज्ञप्ति में बताया कि जानसन ने 26 अगस्त 2013 से 17 सितंबर 2014 तक के मतदान प्रक्रिया के दौरान 15.23 के औसत से 59 विकेट लिये थे जिसमें 40 रन पर सात विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एडिलेड में गत दिसंबर में यह उपलब्धि हासिल की थी. वर्ष 2004 में आईसीसी अवार्ड के गठन के बाद से जानसन पोंटिंग के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें सर गारफील्ड ट्राफी से दो बार नवाजा गया है. इससे पहले जानसन ने वर्ष 2009 में यह ट्राफी जीती थी जबकि पोंटिंग को वर्ष 2006 और 2007 में लगातार यह अवार्ड मिला था. इसके अलावा भारत के राहुल द्रविड़ को वर्ष 2004 और सचिन तेंदुलकर को वर्ष 2010 में सर गारफील्ड ट्राफी दी गई थी. दक्षिण अफ्रीका के पूर्व खिलाड़ी ग्रीम स्मिथ ने आईसीसी अवार्ड के इस कार्यक्रम में मेजबानी की तथा अवार्ड पाने के उम्मीदवारों का साक्षात्कार भी किया. इस कार्यक्रम को 15 नवंबर को टीवी पर प्रसारित किया जाएगा.

 
 
Don't Miss