नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू

नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू, भारत 215 पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका को भी शुरुआती झटके

पुजारा ने इमरान ताहिर पर दो चौके जमाकर अच्छी शुरूआत की लेकिन भारत ने जल्द ही विजय का विकेट गंवा दिया. मोर्कल ने फुल लेंथ गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट किया. विजय ने 84 गेंदें खेली तथा तीन चौके और हार्मर पर एक छक्का लगाया. मोर्कल ने दूसरे सत्र में कोहली और रहाणे के विकेट भी लिये. तीसरे स्पैल में उनका गेंदबाजी विश्लेषण चार ओवर, दो मेडन, आठ रन, दो विकेट था.

 
 
Don't Miss