नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू

नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू, भारत 215 पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका को भी शुरुआती झटके

बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने नाइटवाचमैन इमरान ताहिर (चार) को बोल्ड करके उन्हें लगभग छह ओवर बचे होने के बावजूद क्रीज पर भेजने का दक्षिण अफ्रीका का दांव नहीं चलने दिया. स्टंप उखड़ने के समय सलामी बल्लेबाज डीन एल्गर सात रन पर खेल रहे थे जबकि कप्तान हाशिम अमला को अभी खाता खोलना है. इशांत शर्मा के साथ नयी गेंद संभालने वाले अश्विन ने अब तक चार ओवरों में पांच रन देकर एक विकेट जबकि बायें हाथ के स्पिनर जडेजा ने तीन ओवरों में दो रन देकर एक विकेट लिया है.

 
 
Don't Miss