नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू

नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू, भारत 215 पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका को भी शुरुआती झटके

पहले बल्लेबाजी के लिये उतरने वाले भारत की पूरी टीम 78.2 ओवर में 215 रन पर आउट हो गयी. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की शुरूआत भी अच्छी नहीं रही और उसने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक नौ ओवर में दो विकेट पर 11 रन बनाये हैं. टर्न लेती पिच पर रविचंद्रन अश्विन एंड कंपनी का सामना करना उसके बल्लेबाजों के लिये सबसे बड़ी चुनौती होगी. वर्तमान श्रृंखला में लगातार तीसरे टेस्ट मैच में पहले दिन ही पहली पारी पूरी समाप्त हो गयी. भारत का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया. उसने लंच से पहले दोनों सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (12) और मुरली विजय (40) के विकेट गंवाकर 85 रन बनाये थे. दूसरा सत्र तो पूरी तरह से दक्षिण अफ्रीका के नाम रहा. इस बीच भारत ने 64 रन जोड़े लेकिन मध्यक्रम के चार महत्वपूर्ण बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (21), कप्तान विराट कोहली (22), अंजिक्य रहाणे (13) और रोहित शर्मा (दो) पवेलियन लौटे.

 
 
Don't Miss