- पहला पन्ना
- खेल
- नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू

रबादा ने हालांकि जडेजा को लगातार परेशान किया और आखिर में उनकी फुललेंथ गेंद इस आलराउंडर के बल्ले को चूमकर विकेटों में समा गयी. जडेजा ने 54 गेंद खेली और छह चौके लगाये. साहा ने दूसरे छोर से आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की लेकिन हार्मर की गेंद पर फ्लिक करने के प्रयास में वह अपनी एकाग्रता खो बैठे और डुमिनी को कैच देकर पवेलियन लौटे. उनकी 106 गेंद की पारी में चार चौके शामिल हैं. इसके बाद भारतीय पारी सिमटने में देर नहीं लगी.
Don't Miss