नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू

नागपुर में चला गेंदबाजों का जादू, भारत 215 पर ढेर, दक्षिण अफ्रीका को भी शुरुआती झटके

चाय के विश्राम के बाद जडेजा और साहा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों को अगली सफलता के लिये कुछ समय तक इंतजार कराया. टेस्ट टीम में वापसी से पहले सौराष्ट्र की तरफ से राजकोट की इसी तरह की पिच पर खेलने वाले जडेजा ने अपने उस अनुभव का अच्छा इस्तेमाल करके कुछ दर्शनीय शाट भी लगाये.

 
 
Don't Miss