विराट से लंबी पारी खेलना सीखा: रैना

PICS: चैम्पियंस लीग के हीरो रैना ने कहा लंबी पारी खेलना विराट से सीखा

रैना ने कहा,‘‘मैंने इन सात साल में बहुत कुछ सीखा है. शुरूआत में मैथ्यू हेडन, माइक हसी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने मेरी मदद की. भारतीय टीम में मैने विराट कोहली को वनडे क्रिकेट में अच्छी शुरूआत को शतकीय पारियों में बदलते देखा. धोनी के साथ अपनी साझेदारी को मैं नहीं भूल सकता. मैं युवराज सिंह का नाम भी लेना चाहूंगा.’’ उन्होंने कहा,‘‘बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. मेरा मानना है कि वे 20 रन पीछे रह गए. मैं अंत तक बल्लेबाजी करने के इरादे से उतरा था. मैने कुलदीप, युसूफ भाई और पीयूष को पहले भी खेला है और मैं पॉजीटिव रहना चाहता था.’’ तीन साल बाद मिली खिताबी जीत के बारे में उन्होंने कहा कि टीम का माहौल ही सफलता का राज है. उन्होंने कहा,‘‘हमारे पास ब्रेंडन मैकुलम, फाफ डु प्लेसिस और ब्रावो जैसे शानदार खिलाड़ी हैं. टीम का माहौल बहुत अच्छा है.’’ कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने भी टीम के प्रदर्शन पर खुशी जताई. उन्होंने कहा,‘‘हमारे लिये यह शानदार मैच था.’’

 
 
Don't Miss