भारत ने वेस्टइंडीज को हराया

Pics: भारत ने वेस्टइंडीज को 8 विकेट से हराया

चार्ल्स और डेरेन ब्रावो ने दूसरे विकेट के लिए 78 रन की साझेदारी की. चार्ल्स ने कुछ आकषर्क और साहसिक शॉट खेलकर जल्द ही अर्धशतक पूरा कर दिया. धोनी ने अपने तुरूप के इक्के जडेजा को गेंद सौंपी और उन्होंने अपनी पहली 14 गेंद के अंदर वेस्ट इंडीज को थर्रा दिया. जडेजा ने चार्ल्स को टर्न लेती गेंद को बैकफुट जाकर खेलने का मजा चखाया. मालरेन सैमुअल्स (1) भी एलबीडब्ल्यू आउट हुए लेकिन इसमें जडेजा की मदद तीसरे अंपायर ने की. रामनरेश सरवन (1) को लेग साइड की तरफ जाती गेंद को छेड़ने की सजा मिली. डेरेन ब्रावो पिच पर लंबा समय बिताने के अश्विन की ऑफ ब्रेक पर फ्लाइट और तेजी का सही अनुमान नहीं लगा पाने से स्टंप आउट हो गए. उन्होंने अपने 35 रन 83 गेंदों पर बनाए. पोलार्ड ने पॉवरप्ले के पहले ओवर में ही अश्विन पर लगातार दो छक्के जडे लेकिन ईशांत शर्मा और उमेश यादव ने अगले चार ओवरों में केवल 11 रन दिए.

 
 
Don't Miss