भारत को 167 स्कोर पर 3 झटके

LIVE INDO-ENG 1st TEST 4th DAY: रूट,एंडरसन की रिकॉर्ड साझेदारी, टेस्ट ड्रा की ओर अग्रसर

जो रूट (नाबाद 154) और जेम्स एंडरसन (81) ने दसवें विकेट के लिये 198 रन की साझेदारी करके नया विश्व रिकार्ड बनाया. उनकी इस साझेदारी से इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 496 रन बनाकर 39 रन की बढ़त ली. पहली पारी में 457 रन बनाने वाले भारत ने चौथे दिन स्टंप उखड़ने तक तीन विकेट पर 167 रन बनाये हैं. उसने खेल समाप्त होने से कुछ देर पहले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय (52) और चेतेश्वर पुजारा (55) के विकेट गंवाये. भारत को अब 128 रन की बढ़त मिल गयी है लेकिन ट्रेंटब्रिज की पिच से अब भी गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है जिससे मैच के ड्रा होने की संभावना बढ़ गयी है. स्टंप उखड़ने के समय विराट कोहली आठ और अजिंक्य रहाणे 18 रन पर खेल रहे थे. दिन का अधिकतर खेल हालांकि रूट और एंडरसन के नाम रहा जिन्होंने आस्ट्रेलिया के फिल ह्यूज और एस्टन एगर के 11 जुलाई 2013 को इसी मैदान पर बनाये गये 163 रन की साझेदारी का रिकार्ड तोड़ा. भुवनेश्वर कुमार (82 रन देकर पांच विकेट) ने आखिर में यह साझेदारी तोड़कर अपने करियर में पहली बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया.

 
 
Don't Miss