PICS: पेस सर्बिया के खिलाफ खेलने को तैयार

PICS: सर्बिया के खिलाफ खेलने को तैयार हूं: पेस

पेस ने कहा, ‘‘मेरे पास एआईटीए से बुलावा आना चाहिए मैं भारत के लिये अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा. भारत में एआईटीए टेनिस चलाता है और यदि उन्हें लगता है कि मेरी उपस्थिति से बदलाव हो सकता है तो फिर सर्बिया के खिलाफ मुकाबले के लिये टीम के साथ रहूंगा.’’ पेस ने इसके साथ ही कहा कि उनका अगला लक्ष्य रियो डि जनेरियो में 2016 में होने वाले ओलंपिक खेलों में पदक जीतना है जो उनके करियर का सातवां ओलंपिक होगा. लास एंजिल्स 1996 में एकल में कांस्य पदक जीतने वाले इस 40 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘मेरा लक्ष्य 2016 ओलंपिक खेलों में भाग लेना है जो कि मेरा सातवां ओलंपिक होगा. रियो ओलंपिक में अब केवल दो साल का समय है और यह वास्तविक लक्ष्य है. मैं पुरूष युगल में शीर्ष दस में शामिल हूं और मैंने छह महीने पहले आखिरी ग्रैंडस्लैम जीता था. इसलिए मेरे लिये लंबी अवधि के लक्ष्य को हासिल करने के लिये जज्बा बनाये रखना महत्वपूर्ण है.’’ भूपति के साथ जोड़ी बनाने के बारे में पूछे जाने पर पेस ने कहा, ‘‘नहीं ऐसा कभी नहीं होगा. व्यक्तिगत रूप से मेरा ध्यान ग्रैंडस्लैम और ओलंपिक पर है. मैं नहीं जानता कि महेश कितने समय तक कोर्ट पर रहेगा. उसने खेलना कम कर दिया है क्योंकि फिलहाल वह केवल दो टूर्नामेंट में खेला है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मेरे लिये अपने लक्ष्य तक पहुंचना महत्वपूर्ण है. यहां तक कि मेरा पूरा एकल करियर महेश के आने से पहले तक चला जिसमें मुझे सफलता मिली और मैंने ओलंपिक पदक जीता.’’

 
 
Don't Miss