जानें कैसे बनी चाइनामैन कुलदीप की हैट्रिक...

PICS: वनडे में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय कुलदीप की हैट्रिक ऐसे बनी...

चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव की हैट्रिक और कप्तान विराट कोहली की बेहतरीन पारी से भारत ने ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स पर आस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे मैच में 50 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली. कोहली केवल आठ रन से शतक से चूक गए। उन्होंने 107 गेंदों पर 92 रन बनाए. जिसमें आठ चौके शामिल हैं. कुलदीप यादव वनडे क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे और पिछले 27 वर्षो के दौरान यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस चाइनामैन गेंदबाज ने पारी के 33वें ओवर में मैथ्यू वेड (दो) को बोल्ड किया, एशटन एगर को पगबाधा आउट किया और पैट कमिंस को धोनी के हाथों कैच कराकर हैट्रिक पूरी की. उनसे पहले चेतन शर्मा और कपिल देव ने वनडे में भारत की तरफ से हैट्रिक बनाई थी.

 
 
Don't Miss