वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया में कुलदीप का नाम

PICS: वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की वनडे टीम में कुलदीप यादव हैरानी भरा चयन

वेस्टइंडीज के खिलाफ आठ अक्तूबर से कोच्चि में शुरू हो रही वनडे श्रृंखला के पहले तीन वनडे के लिये शनिवार को टीम इंडिया के खिलाड़ियों का चयन किया गया. इसमें भारत की 14 सदस्यीय टीम में कुलदीप यादव का नाम हैरानी भरा फैसला रहा जबकि लेग स्पिनर अमित मिश्रा की वापसी हुई है. नियमित आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को आराम दिया गया है जबकि मुरली विजय ने भी चोटिल रोहित शर्मा की जगह इस घोषित टीम में वापसी की है. बीसीसीआई सचिव संजय पटेल ने बेंगलूर में चयन समिति की बैठक के बाद टीम की घोषणा की. महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली टीम में सीनियर युवराज सिंह, हरभजन सिंह, गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग को कोई स्थान नहीं मिला है जो पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे हैं. उत्तर प्रदेश के 19 वर्षीय कुलदीप यादव टीम में हैरानी भरा फैसला रहा जो टीम में एकमात्र नया चेहरा हैं. उन्हें अनुभवी स्पिनर प्रज्ञान ओझा पर तरजीह देते हुए चुना गया है. यादव को मौजूदा चैम्पियंस लीग ट्वेंटी20 में उनके प्रदर्शन का फल मिला है जिसमें उन्होंने अभी तक कोलकाता नाइटराइडर्स के लिये खेलते हुए सात विकेट हासिल किये हैं.

 
 
Don't Miss