- पहला पन्ना
- खेल
- केआर ने डेयरडेविल्स को 13 रन से हराया

डेयरडेविल्स को आखिरी चार ओवर में 59 रन की जरूरत थी. एंजेलो मैथ्यूज (22) और सौरभ तिवारी (नाबाद 24) ने हाग के ओवर में 17 रन बटोकर उम्मीद जगायी लेकिन वह यह गति आगे बरकरार नहीं रख पाये. केकेआर की तरफ से चावला के अलावा रसेल और हाग ने एक-एक विकेट लिया. इससे पहले गौतम गंभीर (12) और उथप्पा ने पहले विकेट के लिये 38 रन जोड़े लेकिन वह गेंदबाजों पर हावी होकर नहीं खेल पाये. उथप्पा को तो 15 और 23 रन के निजी योग पर मनोज तिवारी और युवराज सिंह ने जीवनदान भी दिया. केकेआर के लगभग सभी बल्लेबाज अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाये. जहीर ने शुरू में कसी हुई गेंदबाजी की और गंभीर को विकेट के पीछे कैच आउट कराया. उथप्पा दो जीवनदान का फायदा नहीं उठा पाये. मिश्रा पर स्वीप शाट करने के प्रयास में वह पगबाधा आउट हो गये. मनीष पांडे 19 गेंद पर 22 रन बनाने के बाद युवराज की गेंद अपने विकेटों पर खेल गये. गंभीर ने चावला (22 रन) को पिंच हिटर के रूप में चौथे नंबर पर भेजा. उन्होंने मैथ्यूज पर छक्का जड़ा. उन्होंने मोर्कल की गेंद पर गलत टाइमिंग से शाट लगाकर लांग आन पर कैच थमाया. ताहिर ने अच्छी फार्म में चल रहे आलराउंडर रसेल (पांच) को आते ही पवेलियन की राह दिखाकर डेयरडेविल्स को बड़ा विकेट दिलाया. इस सत्र में अपेक्षित परिणाम हासिल नहीं कर पाने वाले पठान ने एक छोर से रन गति बनाये रखने की पूरी कोशिश की. इस विस्फोटक बल्लेबाज ने इस बीच तीन अवसरों पर गेंद को दर्शकों के पास भी पहुंचाया लेकिन वह इस सत्र का अपना पहला अर्धशतक जड़ने में नाकाम रहे. ताहिर की गेंद पर छक्का जड़ने के प्रयास में वह लांग आफ पर कैच दे बैठे. बोथा ने पारी के आखिरी ओवर में लगातार चार चौके जड़कर जहीर का गेंदबाजी विश्लेषण बिगाड़ दिया. बायें हाथ के इस तेज गेंदबाज ने 34 रन देकर एक विकेट लिया. अमित मिश्रा ने किफायती गेंदबाजी की और चार ओवर में केवल 20 रन दिये और एक विकेट लिया लेकिन दूसरे लेग स्पिनर इमरान ताहिर महंगे साबित हुए. उन्होंने दो विकेट हासिल किये लेकिन 46 रन लुटाये.