केआर ने डेयरडेविल्स को 13 रन से हराया

केकेआर ने डेयरडेविल्स को 13 रन से हराया

डेयरडेविल्स के अय्यर और मनोज तिवारी ने पहले चार ओवर में केवल 24 रन बनाये. बीसीसीआई से सभी तरह की गेंद करने के लिये हरी झंडी पाने वाले सुनील नारायण को पांचवें ओवर में पहली गेंद सौंपी गयी. मनोज तिवारी ने कवर और मिडविकेट पर चौके जड़कर उनका स्वागत किया. लेग स्पिनर चावला ने अपने पहले ओवर में 13 रन लुटाये जिसमें अय्यर का एक्स्ट्रा कवर पर बेहतरीन टाइमिंग से लगाया गया छक्का भी शामिल है. अय्यर जब 33 रन पर थे तब गंभीर ने उनका आसान कैच टपकाया. उन्हें आखिर में हाग ने बोल्ड किया. अय्यर ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाये.

 
 
Don't Miss