केकेआर की रॉयल्स पर ’शाही‘ जीत

Pics : केकेआर की रॉयल्स पर ’शाही‘ जीत

बिस्ला भी चव्हाण की गेंद को हवा में खेल गए और अजिंक्या रहाणो ने शार्ट कवर पर आगे की ओर गोता लगाते हुए शानदार कैच लपका. बिस्ला ने 25 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और एक छक्का मारा. कैलिस और पठान ने इसके बाद मोर्चा संभला. दोनों ने रॉयल्स के गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. पठान ने चव्हाण जबकि कैलिस ने ब्रैड हाग पर छक्का जड़ा. पठान ने आक्रामक तेवर दिखाते हुए स्टुअर्ट बिन्नी और हाग की गेंद को भी दर्शकों के बीच पहुंचाया. केकेआर को अंतिम आठ ओवर में जीत के लिए सिर्फ 33 रन की दरकार थी और उसे यह लक्ष्य हासिल करने में कोई परेशानी नहीं हुई. इससे पहले रॉयल्स की ओर से सिर्फ संजू सैमसन (40) और वाटसन (35) ही टिककर बल्लेबाजी कर पाए जबकि ओवैस शाह ने 24 रन बनाए. राजस्थान ने 27 रन तक ही सलामी बल्लेबाज रहाणो (06) और जेम्स फाल्कनर (01) के विकेट गंवा दिए. श्रीलंका के ऑफ स्पिनर सेनानायके की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में रहाणो चूक गए और मानविंदर बिस्ला ने उन्हें स्टंप किया. फाल्कनर भी बाएं हाथ के स्पिनर इकबाल अब्दुल्ला की गेंद पर शार्ट प्वाइंट पर गंभीर को कैच दे बैठे. बेहतरीन फार्म में चल रहे वाटसन और आरसीबी के खिलाफ पिछले मैच में टीम की जीत के हीरो संजू ने इसके बाद 44 रन की साझेदारी की.

 
 
Don't Miss