कोलकाता ने पंजाब को हराया

Pics : कोलकाता ने पंजाब को छह विकेट से हराया

इनमें से दो ओवर करिश्माई स्पिनर सुनील नरेन ने किए. मनदीप कुछ अच्छे शॉट लगाकर अपनी फॉर्म का सबूत दिया. गिलक्रिस्ट के लिए यह करो या मरो जैसा मैच था क्योंकि इससे पहले उन्होंने आठ मैचों में केवल 68 रन बनाए थे. इस आस्ट्रेलियाई दिग्गज ने सचित्रा सेनानायके के पहले ओवर को मेडन जाने दिया और इस स्पिनर के अगले दो चौके जड़कर अपना आत्मविश्वास जगाया. इस बीच मनदीप ने कैलिस की पहली गेंद को फ्लिक करने के प्रयास में मिडविकेट पर आसान कैच दे दिया जिससे पहले विकेट की साझेदारी 45 रन पर थम गई. गिलक्रिस्ट ने भी रजत भाटिया की गेंद पर लंबा शॉट खेलने के प्रयास में कैच दिया.

 
 
Don't Miss