'हाल के समय की सबसे ‘प्यारी’ जीत'

PICS: कोहली ने टेस्ट जीत को हाल के समय की सबसे ‘प्यारी’ जीत बताया

दूसरी तरफ इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक को मौकों का फायदा नहीं उठा पाने का मलाल है. उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि 400 रन इस विकेट पर अच्छा स्कोर था. कीटन (जेनिंग्स) काफी अच्छा खेला, दो विकेट पर 230 रन के बाद हमें 450 रन बनाने चाहिए थे. आंकड़ों के अनुसार इस मैदान पर 400 अच्छा स्कोर है. गेंदबाजी करते हुए हमें मौके मिले. हम फिलहाल उन मौकों का फायदा नहीं उठा पा रहे.’’

 
 
Don't Miss