कपिल को बीसीसीआई अवार्ड

कपिल को बीसीसीआई का ‘लाइफटाइम अचीवमेंट’ अवार्ड

पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव को बीसीसीआई ने सातवें सालाना पुरस्कार समारोह में सीके नायुडू लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पिछले सत्र में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने के लिये पॉली उमरीगर पुरस्कार से नवाजा गया. 2012-13 सत्र में अश्विन ने 43 विकेट चटकाये थे और 263 रन बनाये थे, इसके अलावा उन्होंने 18 वनडे में 24 विकेट और चार टी20 में तीन विकेट हासिल किये थे. पॉली उमरीगर पुरस्कार में ट्रॉफी और पांच लाख रुपये का चेक दिया जाता है. इससे पहले यह पुरस्कार सचिन तेंदुलकर :2006.07 और 2009.10: ने दो बार जबकि वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ने एक बार हासिल किया है.

 
 
Don't Miss