- पहला पन्ना
- खेल
- WC Final: विलियमसन बने मैन ऑफ द टूर्नामेंट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम का विश्व विजेता बनने का सपना आखिरकार रविवार को क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉडर्स मैदान पर बेहद नाटकीय अंदाज में 44 साल बाद पूरा हो गया। इंग्लैंड ने आईसीसी विश्व कप-2019 के फाइनल में न्यूजीलैंड को सुपर ओवर से मात दे पहली बार विश्व विजेता का तमगा हासिल किया है और इतिहास रचा। दूसरी ओर न्यूजीलैंड भले ही विश्व चैंपियन नहीं बन पाया लेकिन उसके कप्तान केन विलियमसन को विश्व कप 2019 का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। विलियमसन ने टूर्नामेंट में 578 रन बनाये थे। आस्ट्रेलिया बेन स्टोक्स को उनकी नाबाद 84 रन की पारी के लिये फाइनल का मैन आफ द मैच चुना गया। भारत के रोहित शर्मा आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे लेकिन इस विश्व कप में सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड टूट नहीं सका। आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क आईसीसी विश्व कप-2019 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। मौजूदा विजेता के तौर पर विश्व कप में कदम रखने वाली आस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में इंग्लैंड से हार कर बाहर हो गई थी।