KABADDI WORLD CUP: चैंपियन टीम को बधाईयों का तांता

KABADDI WORLD CUP: कबड्डी में भारत की हैट्रिक, बधाइयों का लगा तांता, कोरियाई कून ली बने मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी

दक्षिण कोरिया के स्टार रेडर जांग कुन ली को कबड्डी वर्ल्ड कप 2016 का मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर (सबसे बेशकीमती खिलाड़ी) चुना गया. ली ने ग्रुप स्तर पर भारत के खिलाफ अपनी टीम को महान जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. जांग कुन ली के इस शानदार खेल की बदौलत ही कोरियाई टीम सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रही, जहां उसे मौजूदा उप-विजेता ईरान से हार झेलनी पड़ी थी.

 
 
Don't Miss