मिलिए रियल लाइफ के ‘कोच कबीर खान’ से

PICS: कैसे ‘चक दे इंडिया’ के शाहरूख खान बने जूनियर हाकी विश्व कप के कोच हरेंद्र सिंह की प्रेरणा ...

अपने कैरियर में कदम कदम पर अपमान और संघर्षं का सामना करने के बावजूद एक चैम्पियन टीम तैयार करने का जुनून उन्होंने ‘चक दे इंडिया’ में शाहरूख खान के किरदार से मिला और जूनियर हाकी विश्व कप विजेता भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा कि कहीं ना कहीं कबीर खान का किरदार उनके जेहन में था. भारतीय टीम ने लखनऊ में हाल ही में संपन्न जूनियर हाकी विश्व कप में बेल्जियम को हराकर पंद्रह बरस बाद खिताब जीता. पिछले दो साल से टीम तैयार कर रहे हरेंद्र ने कहा, ‘‘भारत में लोग हाकी से जज्बाती तौर पर जुड़े हुए हैं और हमारे खून में हाकी है. देशवासियों को अपनी सरजमीं पर जीत का तोहफा देना भारतीय हाकी को आगे ले जाने के लिये जरूरी था. इसके अलावा मैं स्वीकार करूंगा कि अपने कैरियर में काफी कुछ झेलने के बाद मुझ पर खुद को साबित करने का दबाव था और मेरे लिये इससे बेहतर मंच कोई और नहीं हो सकता था. यह मेरे लिये आखिरी मौका था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैने तय कर लिया था कि अगर हमने विश्व कप नहीं जीता तो मैं हाकी से सारे नाते तोड़ लूंगा और सिर्फ एयर इंडिया की नौकरी करूंगा. यह मेरा जुनून था.’’

 
 
Don't Miss