'अब भी नहीं लगता कि आगे नहीं खेलूंगा'

अब भी नहीं लगता कि आगे नहीं खेलूंगा: तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने पिछले महीने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास ले लिया लेकिन भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने कहा कि उन्हें अब भी यह अहसास नहीं हो रहा है कि वह आगे नहीं खेलेंगे. तेंदुलकर ने एनडीटीवी से कहा, ‘‘अब भी मुझे अंदर से यह अहसास नहीं होता है कि मैं आगे भारत की तरफ से क्रिकेट नहीं खेलूंगा. लेकिन मैं अपने बेटे के साथ खेलूंगा. यह अच्छा मनोरंजन है’’. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 24 साल बिताने के बाद तेंदुलकर ने पिछले महीने मुंबई में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना 200वां टेस्ट मैच खेलकर संन्यास लिया. उन्होंने कहा, ‘‘जिंदगी काफी व्यस्त रही. आसपास कुछ न कुछ होता रहता था. पिछले महीने से मैंने अपने परिवार के साथ काफी समय बिताया और आगे भी मुझे उनके साथ समय बिताने का मौका मिलेगा’’.

 
 
Don't Miss