' मेरा काम है क्रिकेट खेलना'

 मेरा काम क्रिकेट खेलना है और आलोचकों का काम लिखना: युवराज

आलराउंडर ने इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 54 रन की पारी खेली थी जो उनकी आईपीएल में पहली अर्धशतकीय पारी थी. युवी ने कहा मेरा अच्छा प्रदर्शन टीम के लिये और मेरे खुद के लिये अच्छा है. लेकिन अंतत जीत जरूरी होती है.’’ प्लेआफ में पहुंचने को लेकर उन्होंने कहा हमें अभी चार मैच और खेलने है. हमारे लिये यह काफी मुश्किल होगा. लेकिन यह असंभव नहीं है. गत वर्ष कोलकाता ने आखिरी छह सात मैच जीतकर अंतिम चार में क्वालिफाई किया था और फिर खिताब भी जीता. इसलिये कुछ भी हो सकता है.’’

 
 
Don't Miss