' मेरा काम है क्रिकेट खेलना'

 मेरा काम क्रिकेट खेलना है और आलोचकों का काम लिखना: युवराज

आईपीएल में अपनी फार्म को लेकर आलोचकों के निशाने पर आये युवराज ने मैच में 57 रन की अहम पारी खेली और टीम को लड़ने लायक स्थिति में पहुंचाया. उन्होंने आलोचनाओं को लेकर कहा मेरा काम क्रिकेट खेलना है और आलोचकों का काम लिखना. मेरे पास इतना समय नहीं है कि मैं इन खबरों को पढ़ता रहूं. मैं अपना काम कर रहा हूं और आप अपना काम करो.’’ आलराउंडर ने 44 गेंदों में 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. लेकिन आईपीएल में यह उनका मात्र दूसरा अर्धशतक है.

 
 
Don't Miss